Site icon 24 News Update

स्वरांजलि म्यूजिक ग्रुप ने मंगलम व्यू रिसोर्ट में किया नए वर्ष का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

Advertisements

उदयपुर। शनिवार, 27 दिसंबर को सेक्टर 14 स्थित मंगलम व्यू रिसोर्ट में स्वरांजलि म्यूजिक ग्रुप द्वारा नए वर्ष के आगमन के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अर्थ ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. अरविंद सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी श्री हितेश मेहता, तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री हितेष शर्मा उपस्थित रहे। इसके अलावा गोविंदम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. प्रशांत ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

स्वरांजलि ग्रुप के सह-संस्थापक योगेश उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत नूतन वेदी द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद गायकों विश्व पांडे, दिनेश थापा, अनीता शर्मा, गोपाल गोठवाल और सुशील वैष्णव ने अपनी गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्वर लहरियों के बीच स्वस्तिका स्वर्णकार, संगीता गोस्वामी और प्रीति माथुर ने अत्यंत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें स्वस्तिका के नृत्य पर अतिथि हितेश शर्मा ने प्रोत्साहन स्वरूप 500 रुपये देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की निरंतरता में गायकों सुधीर व्यास, दिव्या सारस्वत, पंकज आर्य, सुरेंद्र व्यास, योगेश उपाध्याय, यज्ञदत्त व्यास, चित्तौड़गढ़ से आए सीपी शर्मा, विकास स्वर्णकार, क्षितिज चुलेट और अरविंद साल्वी ने भी अपनी गायकी का लोहा मनवाया। इसके पश्चात कलमकार श्री विनोद रंगवानी ने अपनी स्वरचित कविता “चल हटा भगा” प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

स्वरांजलि ग्रुप के अन्य गायकों में श्री पुष्कर नायक, राकेश चपलोत, गजेंद्र सोनी, कैलाश केवलिया, रेलमगरा से आई चंदा सोनी, गौरव सोनी, अरुण चौबीसा, नूतन वेदी, निखिल माहेश्वरी, उमेश माली, आरपी सोनी, सुमित गर्ग और मोहन सोनी ने अपनी गायकी से कार्यक्रम को यादगार बनाया। विशिष्ट अतिथि श्री हितेश मेहता ने गीत “लाई वे न गई ते निभाई नहीं गई…” गाकर दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा सभी नृत्यांगनाओं और श्रेष्ठतम गायकों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। स्वरांजलि ग्रुप की ओर से अतिथियों को प्रतिकचिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया गया। अंत में सभी सदस्यगण डीजे की धुन पर देर तक थिरकते रहे, और रात्रि कालीन डिनर का आनंद लिया गया, जो स्वरांजलि के संरक्षक श्री गजेंद्र सोनी द्वारा आयोजित किया गया था।

Exit mobile version