Site icon 24 News Update

“स्वरांजलि म्यूजिक ग्रुप ने बॉलीवुड के महान पार्श्वगायक स्व. मुकेश की पुण्यतिथि पर ‘एक प्यार का नगमा…’ संगीतमय कार्यक्रम में प्रस्तुत किए सदाबहार गीत, शहर के कलाकारों ने गीतों की महफिल सजाकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि”

Advertisements

24 News update उदयपुर, 7 सितम्बर। उदयपुर के स्वरांजलि म्यूजिक ग्रुप ने रविवार को सेक्टर-14 स्थित मंगल व्यू रिसॉर्ट में बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्वगायक स्व. मुकेश को संगीतमय श्रद्धांजलि दी। “एक प्यार का नगमा है…” शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम में कलाकारों ने मुकेश के लोकप्रिय गीतों को प्रस्तुत कर उनकी यादें ताजा कर दीं।

ग्रुप संस्थापक विकास स्वर्णकार और संयोजक योगेश उपाध्याय ने बताया कि मुकेश की पुण्यतिथि 27 अगस्त को थी, लेकिन स्वरांजलि परिवार ने रविवार को यह संगीतमय आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन सोनी (सेवानिवृत्त तहसीलदार) ने की, जबकि मुख्य अतिथि डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा रहे।

कलाकारों ने मुकेश के गीतों से बांधा समां

कार्यक्रम की शुरुआत नूतन बेदी की सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद मंच पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए।

संगीत और सवाल-जवाब का संगम

कार्यक्रम में मुकेश के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी हुआ। सही उत्तर देने वालों महेंद्र सिंह चौधरी, रामप्रताप सोनी, संजय कोडली, क्षितिज चुलेट और मोहित माथुर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को स्वरांजलि परिवार की ओर से प्रमाणपत्र भेंट किए गए।

Exit mobile version