24 News Update उदयपुर। स्वरांजलि म्यूजिक ग्रुप का मासिक सांगीतिक कार्यक्रम “विजय के रंग : बेटियों के संग” रविवार को सेक्टर-14 स्थित मंगलम व्यू रिसोर्ट में उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत को समर्पित रहा, जिसमें देशभक्ति, नारी शक्ति और प्रेरणादायक गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री परमवीर सिंह चौहान (सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश) तथा श्री विनोद रंगवानी (आईटी मैनेजर) रहे। कार्यक्रम का संचालन नूतन वेदी और अरुण चौबीसा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात विकास स्वर्णकार ने “तैयब अली प्यार का दुश्मन…”, अरविंद थापा ने “ये जमीन गा रही है…”, सुरेश सिंह थापा ने “दिल कहे रुक जा रे रुक जा…”, गौरव सोनी ने “चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे…” तथा बालेश गॉड ने “ओ महबूबा तेरे दिल के…” गीतों से कार्यक्रम की धमाकेदार शुरुआत की। इसके बाद योगेश उपाध्याय, मोहन सोनी, गोपाल गोठवाल, रामप्रसाद सोनी और गजेंद्र सोनी ने विविध रचनाएं और किशोर कुमार मेडले प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भावनात्मक प्रस्तुति में धर्मेंद्र वैष्णव ने “चलो रे डोली उठाओ कहार…”, सुरेंद्र दत्त ने “जिंदगी का सफर है ये कैसा सफर…”, कमल जुनेजा ने “तारों में सजके…” और निखिल माहेश्वरी ने “कहता है बाबुल ओ मेरी बिटिया…” गीत गाकर सबकी आंखें नम कर दीं। साहित्यिक रंग जोड़ते हुए विनोद रंगवानी और पंकज जानी ने अपनी स्वरचित कविताएं सुनाकर खूब सराहना पाई।
विश्व कप की जीत की खुशी में कार्यक्रम में बेटियों — स्वस्तिका स्वर्णकार, राजनंदिनी वैष्णव, शिवना वेदी और हिरल गौड़ — को सम्मानित किया गया। इसके बाद मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गईं — अरुण चौबीसा ने “छोड़ो कल की बातें…”, नूतन वेदी ने “तुझे सूरज कहूं या चंदा…”, पुष्कर नायक, नारायण सालवी, दिनेश थापा, पंकज आर्य, प्रीति माथुर, निशा गौड़, सुधीर दत्त व्यास, निशा कौशिक, परमवीर सिंह चौहान और विश्वा पांडे ने अपने-अपने सुरों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। समापन से पूर्व नेहा वैष्णव ने “आज मैं ऊपर आसमां नीचे…” और सुशील वैष्णव ने “कितने रांझे तुझे देखकर…” गीत गाकर कार्यक्रम को सुंदर अंजाम दिया। कार्यक्रम के दौरान महिला विश्व कप से जुड़े प्रश्नोत्तरी सत्र में सही उत्तर देने पर अरुण 24 और विनोद रंगवानी को सम्मानित किया गया।
स्वरांजलि ग्रुप के संस्थापक विकास स्वर्णकार ने बताया कि दिसंबर माह में नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें रात्रिभोज की व्यवस्था ग्रुप के संरक्षक गजेंद्र सोनी द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों एवं कलाकारों ने स्वरूचि भोजन का आनंद लिया।
स्वरांजलि के सुरों में गूंजी ‘विजय के रंग : बेटियों के संग’ — महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत को समर्पित कार्यक्रम संपन्न

Advertisements
