24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर ज़िले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के लकोड़ा गांव में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बरसाती नाले के तेज बहाव में एक महिंद्रा एसयूवी -300 कार अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो लोग शीशा तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे।
रात 10 बजे हुआ हादसा, सुबह तक चला रेस्क्यू
पुलिस के अनुसार हादसा सोमवार (25 अगस्त) रात करीब 10 बजे हुआ। बारिश और अंधेरे के कारण रेस्क्यू में काफी मुश्किलें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आई। करीब 12.30 बजे उदयपुर से एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला। टीम ने शव भी ढूंढ निकाले। टीम में वाहन चालक प्रकाश राठौड़, गोताखोर मनोज, विपुल, भवानी शंकर, विजय नकवाल, दिनेश गमेती और बोट ऑपरेटर केलाश मेनारिया शामिल रहे।
मृतकों की पहचान
खेरवाड़ा थाना एएसआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि हादसे में ध्रुव पटेल (लकोड़ा) लव पटेल (बायड़ी) नरेश मीणा (महुड़िया बावलवाड़ा) की मौत हुई है। इनमें से ध्रुव और नरेश का शव रात में ही निकाल लिया गया, जबकि लव पटेल की बॉडी तेज बहाव में बह जाने से मंगलवार सुबह तक खोजी जाती रही। वहीं, प्रवीण मीणा (महुड़िया) और लक्ष्मण मीणा (सागवाड़ा) कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।
ढलान और यू-टर्न से हुआ हादसा
ग्रामीणों के अनुसार हादसा उस जगह हुआ जहां सड़क के किनारे बरसाती नाला बहता है। यहां पर ढलान और यू-टर्न होने के कारण तेज रफ्तार में गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। अंदेशा है कि अंधेरे में पानी का गहरापन और बहाव कार सवारों को दिखा नहीं।
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
घटना की सूचना पर ऋषभदेव डिप्टी राजीव राहर भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शिकायत की कि इस बरसाती नाले के कारण इस मार्ग पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, मगर स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। जानकारी के अनुसार मृतक लव पटेल खेरवाड़ा में बेकरी चलाता था, जबकि उसका साथी ध्रुव पटेल लाइट फिटिंग का काम करता था। नरेश मीणा अपने गांव महुड़िया बावलवाड़ा से लौट रहा था।
खेरवाड़ा में बरसाती नाले में गिरी एसयूवी, 3 की मौत, 2 ने कांच तोड़कर बचाई जान

Advertisements
