24 न्यूज अपडेट, राजसमंद। राजनगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। गोमती-उदयपुर फोरलेन पर भगवानंदा खुर्द के पास खड़े डंपर से मारुति 800 कार के टकराने से यह हादसा हुआ। कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ बैठा।
तेज रफ्तार कार खड़े डंपर से जा टकराई
जानकारी के अनुसार, रात करीब 8 बजे उदयपुर पासिंग मारुति 800 कार केलवा की ओर से आ रही थी। इस दौरान सड़क पर खड़े डंपर के पिछले हिस्से से कार जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह कुचल गया।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति को राहगीरों ने आर.के. हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।
15 मिनट बाद पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस
सूचना मिलने के करीब 15 मिनट बाद 108 एम्बुलेंस और राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया।
मृतकों की हुई पहचान
थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान
- शांतिलाल चौरसिया (78) पुत्र केशदी लाल निवासी वाडी रामपुरा रोड, उदयपुर,
- और नरेन्द्र सिंह (45) पुत्र देवी सिंह निवासी अंबा माता मंदिर के पीछे, उदयपुर
के रूप में हुई है।
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए आर.के. हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

