24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जीरोधा वर्सिटी तथा सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय भटेवर, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वित्तीय साक्षरता क्विज में विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय के बीकॉम के तीन छात्रों गर्विश जैन प्रियांश चित्तौड़ा और रजत जैन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो शूरवीर सिंह भाणावत ने तीनों छात्रो को बधाई प्रेषित करते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 12 सितंबर 2025 को सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय में आयोजित की गई थी, जहां पर महाविद्यालय की ओर से एक टीम को भेजा गया था।प्रतियोगिता में प्रीलिम्स राउंड के बाद कुल पांच राउंड हुए जिसमें एक नेगेटिव मार्किंग के बाद भी विद्यार्थियों ने 7 प्रश्नों का सही जवाब देते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर शिल्पा लोढ़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 50 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से 6 टीमों को प्रीलिम्स राउंड के बाद चयनित किया गया। गर्विश जैन और प्रियांश चित्तौड़ा ने गत वर्ष भी जयपुर में आयोजित आर बी आई 90 क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था तथा ₹100000 का पुरस्कार प्राप्त किया था। ये दोनों अब 13 सितंबर को निरमा विश्वविद्यालय में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट द्वारा आयोजित प्क्विज प्रतियोगिता में भी भाग लेने जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता का प्रारंभिक राउंड, जो कि ऑनलाइन था, वह सफलतापूर्वक पास कर चुके हैं। अब रीजनल राउंड के लिए उन्हें अहमदाबाद भेजा गया है।
मुद्रा, संपदा, व्यवसाय एवं विनियोग पर वित्तीय साक्षरता क्विज में वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र प्रथम’

Advertisements
