उदयपुर: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन ।
24 News Update उदयपुर: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (एमएलएसयू) की अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला वर्ग) का आयोजन प्रेम शांति निकेतन टी.टी. कॉलेज, पानेरियों की मादड़ी, उदयपुर द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी संघटक एवं संबद्ध महाविद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जानता पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद जी सामर, विशिष्ठ अतिथि भारतीय जानता पार्टी महामंत्री ललित सिंह सिसोदिया, पंकज बोराना, सहायक आचार्य डॉ शैलेंद्र राव, क्रीड़ा मंडल के सचिव डॉ भीमराज, डॉ हरीश, युवामोर्चा के महामंत्री यशवंत पुरोहित और हिमांशु बागड़ी रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय निदेशक डॉ समरथ नागौरी ने की एव आभार प्राचार्य ऋतु गुर्जर ने व्यक्त किया।
समापन समारोह के उद्बोधन में मुख्य अतिथि प्रमोद सामर ने खेलों में बढ़ती महिला भागीदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का उदाहरण देते हुए महिलाओं को खेलों में अच्छा करने की प्रेरणा देते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
आयोजन सचिव रवीश नागोरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अनेक टीम और सिलेक्शन ट्रायल हेतु खिलाड़ियों ने भागीदारी ली। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर राजकीय महाविद्यालय घोसूँड़ा, द्वितीय स्थान पर महाराणा प्रताप पी जी कॉलेज, चित्तौड़गढ़ और तृतीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय बेगू रही । उसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर सुयश कॉलेज राशमी , द्वितीय स्थान पर महाराणा प्रताप पी जी कॉलेज, चित्तौड़गढ़ और तृतीय स्थान पर कला महाविद्यालय, उदयपुर रहा। पुरुष वर्ग में दिनेश जाट और महिला वर्ग में जिनल कँवर को बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवरत्न, अरविंद और विजय की भूमिका रही।
अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन, पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय घोसूँड़ा व महिला वर्ग में सुयश कॉलेज राशमी विजेता

Advertisements
