24 News Update उदयपुर। राज्य सरकार की हरित पहल ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत शनिवार को मात्स्यकी महाविद्यालय, उदयपुर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर. ए. कौशिक ने छात्रों को वृक्षों के महत्व और पर्यावरणीय संतुलन में उनकी भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह-प्राध्यापक डॉ. मनोहर ओझा ने वृक्षों की सामाजिक, औषधीय व आर्थिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सिर्फ वृक्षारोपण तक सीमित न रहकर उनकी देखभाल और संरक्षण को भी अपनी जिम्मेदारी समझें। वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों ने महाविद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर कुल 55 फूलदार व छायादार पौधे रोपे। इस अवसर पर सभी छात्रों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे इन पौधों की नियमित देखरेख स्वयं करेंगे और कॉलेज परिसर को हरित बनाए रखने में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। इस आयोजन में महाविद्यालय के गैर-शैक्षणिक स्टाफ का भी विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में श्रीमती आरती, रीना, श्री बाबूलाल जाट, प्रभुलाल गायरी, जितेंद्र मीणा, प्रकाश मालवीय, थानाराम तथा ईश्वर सहित अन्य कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विद्यार्थियों और स्टाफ ने मिलकर लगाए 55 छायादार और फूलदार पौधे, पर्यावरण सरंक्षण का लिया संकल्प

Advertisements
