Site icon 24 News Update

एनएसएस के एक दिवसीय शिविर में मेघा वृक्षारोपण : 300 पौधे लगाए

Advertisements

24 News Update खेरवाड़ा, राजकीय कन्या महाविद्यालय खैरवाडा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर लगाया गया, जिसमे एन.एस.एस. की स्वयं सेविकाओं द्वारा कॉलेज केम्पस में गड़ढे खोदने व वृक्षारोपण का कार्य किया, जिसके तहत कुल 300 पौधे लगाये गये। वृक्षारोपण का कार्य प्राचार्य डॉ. प्रवीण पण्डया के दिशा निर्देशन में किया गया। कार्यक्म प्रभारी डॉ सुमन राठौड़ ने वृक्षारोपण के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के दीपांक अहारी, डॉ. दुर्गासिंह गौड, राकेश रावल व सीमा शर्मा द्वारा 5-5 वृक्ष जिसमे फलदार और छायादार वृक्ष जैसे वट वृक्ष, जामुन, अंजीर, सहतुत, बिल्वपत्र, चीकु,आसापाला, नींबु, शीशम व ऑवला आदि के पौधे भी लगाये गये व साथ ही उनकी सुरक्षा हेतु टी गार्ड लगाये गये। सभी स्वयंसेविकाओं ने 5-5 का समूह बनाकर प्रत्येक द्वारा एक वृक्ष लगाया गया। इस प्रकार कुल 300 वृक्ष लगाकर इनके संरक्षण एवं रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली गई।

Exit mobile version