रिपोर्ट: राहुल पाटीदार, कानोड़
24 News Update कानोड़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पीथलपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नया राजपुरा के खेल मैदान परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक जागरूकता और भागीदारी की मिसाल पेश की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भींडर प्रधान हरि सिंह सोनिगरा ने विद्यालय परिसर में पहला पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने लोगों को पेड़ लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण करने का संदेश दिया।
इस मौके पर केरेश्वर पूर्व मंडल अध्यक्ष लच्छी राम पाटीदार, मंडल उपाध्यक्ष गिरजा शंकर मेनारिया, सदस्य कमलेश पाटीदार, पंचायत समिति सदस्य व मंडल उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भीमराज पाटीदार, सुनील मेघवाल, कैलाश दोबड़िया, सुरेश कुलमी, धनराज पाटीदार, विक्रम, राहुल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं युवा उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण के दौरान फलदार, फूलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया गया, जिसमें नीम, आम, गुलमोहर, अर्जुन जैसे पौधों को प्राथमिकता दी गई। ग्रामीणों ने इस अभियान को “मां के सम्मान में हर साल एक पेड़” जैसे संकल्प के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि लगाए गए हर पौधे की जिम्मेदारी व्यक्तिगत स्तर पर ली जाएगी ताकि आने वाली पीढ़ियों को हरित और स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।

