24 News Update Udaipur. पतंजलि योग परिवार उदयपुर द्वारा योग प्रचार प्रसार हेतु ग्रामीण क्षेत्र के एकलिंगपुरा पावर हाउस के पास हर्ष वाटिका में संचालित निःशुल्क योग कक्षा में पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी समंदर सिंह राठौड़ ने अपने दिशानिर्देशो तथा मार्गदर्शन में देवाराम राजपुरोहित एवं मुकेश पाठक ने योग प्रोटोकॉल का मिनट टू मिनट पूर्वाभ्यास करवाया गया। राज्य प्रभारी राठौड़ द्वारा प्रत्येक सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं, आसान-प्राणायाम के लाभ एवं सावधानियां की विस्तृत व्याख्या की गयी। इस सुअवसर पर योगप्रेमियों को परम पूज्या साध्वी बहनों गीतिका जी एवं अनिता जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। साध्वी बहिनों ने ध्यान के महत्व को बताते हुए नियमित योगाभ्यास के साथ प्रतिदिन ध्यान करने तथा शनैः शनैः ध्यान की अवधि बढ़ाने की प्रेरणा दी। राज्य प्रभारी राठौड़ द्वारा हर्ष वाटिका एकलिंगपुरा के संचालक दोनों भाइयों भेरू लाल डांगी एवं गणेश डांगी का उपरणा एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मोहन सिंह शक्तावत ने बताया कि किसी भी कार्य में सन्तों-साध्वियों का आशीर्वाद मिलता है तो यह परम सौभाग्य की बात है। नरेश पालीवाल ने सभी से आग्रह किया कि सभी को 21 जून तक नियमित तथा समय पर आकर लाभ अर्जित करना है तथा दूसरों को भी प्रेरित करना है।
“राज्य प्रभारी राठौड़ ने कराया योगाभ्यास”, “साध्वी बहिनों ने ध्यान का महत्व बताया”

Advertisements
