Site icon 24 News Update

महिला पतंजलि योग समिति का योग – शिविर सम्पन्न

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। महिला पतंजलि योग समिति राजस्थान (पश्चिम) के तत्वावधान में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत एवं किसान सेवा समिति द्वारा निम्बाहेड़ा में पोस्ट ऑफिस के पास आदर्श कॉलोनी में योग, यज्ञ, आयुर्वेद, स्वदेशी प्राकृतिक चिकित्सा, भारतीय शिक्षा तथा संगठन की सेवा एवं विस्तार हेतु पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से दीक्षित पूज्या साध्वी देववाणी जी एवं पूज्या साध्वी देवगरिमा जी के पावन सानिध्य में पाँच दिवसीय निःशुल्क योग एवं आध्यात्मिक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला पतंजलि की राज्य प्रभारी श्रीमती विजयलक्ष्मी सहित पतंजलि योग समिति व महिला पतंजलि के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा योग शिक्षक उपस्थित थे। निम्बाहेडा में वर्तमान में पाँच स्थानों पर प्रातःकालीन योग कक्षाएँ चल रही हैं। उन सभी योग कक्षाओं के समस्त साधक साधिकाओं सहित कई महिला, पुरुष व बालक बालिकाओं ने इस योग शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर पंच-दिवसीय यज्ञ रतन लाल राजोरा द्वारा किया गया तथा महिला पतंजलि राज्य कार्यकारिणी एवं संवाद प्रभारी श्रीमती श्यामा सोलंकी ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 17-02-2025 से 21-02-2025 तक निम्बाहेड़ा में प्रातःकालीन शिविर आयोजित कर, जिले में कपासन, चित्तौड़ और निम्बाहेड़ा तहसील में बेठकों को संबोधित करते हुए विभिन्न प्रकार के आसन, प्राणायाम के साथ योग और हवन का जीवन में विशेष उपयोग होने की जानकारी दी।

Exit mobile version