Site icon 24 News Update

वैदिक यज्ञानुष्ठान और योगानुष्ठान के साथ 25 दिवसीय पतंजलि योग शिविर संपन्न, योग योद्धाओं ने लिया नियमित योगाभ्यास का संकल्प, स्वास्थ्य और अध्यात्म का अनूठा संगम

Advertisements

24 News update उदयपुर। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज और आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से तथा पूज्य स्वामी परमार्थ देव जी महाराज के मार्गदर्शन में 18 मई से 11 जून 2025 तक मनवाखेड़ा स्थित वीरवाल जैन समाज छात्रावास में 25 दिवसीय इंटीग्रेटेड सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस योग शविर का उद्देश्य उदयपुर जिले को निरोग, स्वस्थ व संस्कारित बनाना था, जिसमें पतंजलि योग परिवार उदयपुर के तत्वावधान में सैकड़ों योग साधकों ने भाग लिया। योग साधक एवं संवाद प्रभारी जिग्नेश शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, एक्यूप्रेशर, पर्यावरण, स्वास्थ्य और अध्यात्म जैसे विविध विषयों पर विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह में समाजसेवी और संस्थान के संरक्षक मंडल के गोविंदराम चौहान, भामाशाह चंपालाल वीरवाल, देवीलाल चंदेल और किरण चावला का पारंपरिक मेवाड़ी सम्मान – अंगवस्त्र, मेवाड़ी पगड़ी, पतंजलि टी-शर्ट और स्मृति चिन्ह के साथ अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी ने शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। आर्य समाज हिरणमगरी के प्रधान भंवरलाल आर्य, मंत्री वेद मित्र, पुरोहित सरला गुप्ता व पुरोहित राजकुमार गुप्ता को भी आयोजन में विशिष्ट भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।

वैदिक यज्ञ में विश्वकल्याण की आहुतियां
इस पावन अवसर पर वैदिक यज्ञानुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त योग साधकों ने आहुतियां अर्पित करते हुए विश्व शांति, पर्यावरण संतुलन और जनकल्याण की कामना की। यह यज्ञ शिविर के अध्यात्म पक्ष को विशेष गहराई प्रदान करता रहा।

योग शिक्षकों और सेवाभावी जनों का हुआ सम्मान
25 दिवसीय प्रशिक्षण में सेवा व मार्गदर्शन देने वाले प्रमुख शिक्षकों – डॉ नरेंद्र कुमार सनाढ्य, रतन सिंह राजपुरोहित, डॉ राकेश दशोरा, डॉ भूपेंद्र शर्मा, दलपत पात्रा, ललिता सिंह यदुवंशी, लक्ष्मी मीणा, सुरेश पालीवाल और प्रीतम सिंह चुंडावत का भी विशेष अभिनंदन किया गया। शिविर में नरेश पालीवाल, हीरालाल सुथार, हेमलता सिंयाल, ज्योत्सना पाठक, चंद्रकांता चितारा, मंजू मेहता, सरला जोशी, मैना जैन, मंजु राठौड़, नाथूलाल धींग, अरविंद बापना, गणपत लाल चितारा, मनोहर सिंह राठौड़ व राहुल वैरागी ने सराहनीय सेवाएं दीं। सभी योग शिविरार्थियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं पतंजलि टी-शर्ट प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। 10 जून को आयोजित ज्ञान एवं कौशल मूल्यांकन परीक्षा में शिविरार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शिविर के अंत में डॉ नरेंद्र सनाढ्य और पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी मुकेश पाठक ने सभी योग साधकों को संकल्प दिलवाया कि वे योग को अपने जीवन की दिनचर्या में नियमित रूप से अपनाएंगे और अधिक से अधिक लोगों को योग के लिए प्रेरित करेंगे। पूर्णिमा के पावन अवसर पर योगप्रेमी चंद्रकांता चितारा एवं गणपत चितारा द्वारा अतिथियों और शिविरार्थियों के लिए सेगारी फलाहारी खिचड़ी, ताजे फल और मिष्ठान का विशेष रूप से प्रातः भोजन कराया गया। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी मोहन सिंह शक्तावत ने समापन अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए योग महाअभियान की सफलता के लिए जयघोष करवाया और पतंजलि योग परिवार के इस सार्थक प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

Exit mobile version