24 News Update Udaipur. पतंजलि योग परिवार उदयपुर द्वारा योग प्रचार प्रसार हेतु ग्रामीण क्षेत्र के एकलिंगपुरा पावर हाउस के पास हर्ष वाटिका में संचालित निःशुल्क योग कक्षा में डॉ नरेन्द्र कुमार सनाढ्य के मार्गदर्शन में लोकेश मीणा, किरण कुंवर राठौड़, लक्ष्मी मीणा द्वारा आमजन व योगप्रेमियों को सूर्य नमस्कार व विश्व योग दिवस के प्रोटोकॉल का मिनिट टू मिनिट अभ्यास करावाया गया। डॉ सनाढ्य ने प्रोटोकॉल के प्रत्येक आसान-प्राणायाम के लाभ, सावधानियां तथा इन आसान-प्राणायाम को प्रोटोकॉल में क्यों सम्मिलित किया गया विस्तृत विवेचना द्वारा समझाया।
भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी मोहन सिंह शक्तावत ने बताया कि योगाभ्यास के पश्चात कुर्सी दौड़, रस्सा-कस्सी आदि खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मातृशक्तियों ने भी उत्साह से बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विजेताओं को विश्व योग दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। योगप्रेमियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था पतंजलि मेगा स्टोर सेक्टर 13 व फतेहपुरा के अरुण कोठारी एवं नरेन्द्र सिंह राणावत द्वारा किया गया।
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी मुकेश पाठक ने बताया कि योग प्रशिक्षक, संवाद प्रभारी व वैदिक पुरोहित जिग्नेश शर्मा द्वारा औषधीय गुणों से युक्त हवन सामग्री से देव यज्ञ संपन्न करवाया। हर्ष वाटिका के परिजनों व योगप्रेमियों द्वारा विश्व शांति, पर्यावरण संतुलन, जनकल्याण की कामना के साथ अहमदाबाद विमान दुर्घटना में असमय काल का ग्रास बने यात्रियों के दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए विशेष मंत्रों के साथ आहुतियां अर्पित किया गया तत्पश्चात मौन धारण कर दिव्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गयी।
वीरवाल जैन समाज छात्रावास में 25 दिवसीय सह-योग प्रशिक्षण शिविर 18 मई से 11 जून 2025 तक सानंद संपन्न हुआ। योग शिविर की सफलता, भव्यता एवं दिव्यता के उपलक्ष्य में शिविरार्थियों के लिए स्नेहभोज (प्रसादी) का भी आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
आमजन व योगप्रेमियों द्वारा यज्ञ, योग, खेल व प्रसादी आदि पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं व्यक्त किया गया।
किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी हीरालाल सुथार ने अतिथियों का सम्मान किया तथा जिला कोष प्रभारी नरेश पालीवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट कर विश्व योग दिवस आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया।

