Site icon 24 News Update

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 15-16 अगस्त को सनातन मंदिर प्रांगण में, चित्रकला, फैंसी ड्रेस, नृत्य, भजन संध्या और महाआरती होंगे मुख्य आकर्षण

Advertisements

24 News Update उदयपुर। श्री बिलोचिस्तान पंचायत एवं श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा। दो दिवसीय यह आयोजन 15 और 16 अगस्त 2025 को शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर प्रांगण में संपन्न होगा।
15 अगस्त को चित्रकला प्रतियोगिता से शुभारंभ
पंचायत अध्यक्ष नानक राम कस्तूरी ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 15 अगस्त, शुक्रवार को दोपहर 3 बजे चित्रकला प्रतियोगिता से होगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पंजीकरण 14 अगस्त रात 8 बजे तक किए जाएंगे, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से शक्ति नगर सनातन मंदिर में होंगे।
16 अगस्त को भव्य सांस्कृतिक संध्या
पंचायत महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इसमें फैंसी ड्रेस, डांस प्रतियोगिता, भजन संध्या, कृष्ण लीलाएं, झांकी प्रदर्शन, झूला सज्जा प्रतियोगिता एवं महाआरती प्रमुख आकर्षण होंगे।
रात्रि 8 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बालक-बालिकाएं श्रीकृष्ण, राधा एवं अन्य पात्रों के रूप में मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। इसके बाद रात्रि 10 बजे से 11:15 बजे तक नृत्य प्रतियोगिता होगी, जिसमें समाज के विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। रात्रि 11:15 बजे से 12 बजे तक रोमांचक प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें उत्साह और उल्लास का संगम देखने को मिलेगा।
महाआरती और जन्मोत्सव
कार्यक्रम के समापन पर रात 12 बजे महाआरती और जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं, परिवारों, मातृशक्ति और युवाओं से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है। समिति के हेमंत गखरेजा ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समाज में धार्मिक एकता, भक्ति भावना और सांस्कृतिक परंपराओं को सुदृढ़ करने का एक श्रेष्ठ अवसर है। आयोजन को सफल बनाने के लिए पंचायत व समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Exit mobile version