24 News Update उदयपुर। श्री बिलोचिस्तान पंचायत एव श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्री कृष्ण छठी महोत्सव समारोह 21 अगस्त गुरुवार को होगा जिसकी तैयारी के लिए शक्तिनगर स्थित सनातन मंदिर में बैठक रखी गई। पंचायत अध्यक्ष विजय आहुजा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूज्य श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के द्वारा श्री कृष्ण का छठी महोत्सव शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में गुरुवार को शाम 7 बजे से 8.30 सत्संग व आरती बाद में लंगर प्रसादी का सभी धर्म प्रेमियों ने भोजन प्रसाद का लाभ लेगे, साथ में जन्माष्टमी पर्व में भाग लेने वाले विजेताओं बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए जायेंगे इस कार्यक्रम में समाज के सभी पंचायतों के पदाधिकारी व भक्तगण ने महोत्सव की प्रसादी मे शामिल होंगे बैठक में नानकराम कस्तूरी, नरेंद्र खथूरिया, मनोज कटारिया, सुरेश कटारिया, गुरमुख कस्तूरी, हेमन्त गखरेजा,विजय आहूजा,सोनू तलरेजा, अशोक खथूरिया आदि कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई।
शक्ति नगर सनातन मंदिर में गुरुवार को भगवान कृष्ण छठी महोत्सव मनाया जाएगा

Advertisements
