Site icon 24 News Update

स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी महोत्सव पर प्रताप गौरव केन्द्र में तीन दिन विशेष छूट, मटकी फोड़ने वाली टीम को मिलेगा 51 हजार का पुरस्कार

Advertisements

24 News Update उदयपुर. प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के साथ ही जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ होगा। 15 से 17 अगस्त तक चलने वाले तीन दिवसीय महोत्सव और मेले के दौरान प्रताप गौरव केन्द्र दर्शन के शुल्क में विशेष छूट दी जाएगी।
केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति, उदयपुर द्वारा संचालित प्रताप गौरव केन्द्र में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। इसके साथ ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का उद्घाटन होगा। इन तीन दिनों में गौरव केन्द्र दर्शन का शुल्क केवल 50 रुपए रहेगा, वहीं शाम को होने वाले वाटर लेजर शो ‘मेवाड़ की शौर्यगाथा’ का शुल्क भी 50 रुपए ही होगा। मेले, जन्माष्टमी महोत्सव और भक्तिधाम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। महोत्सव स्थल पर विभिन्न वस्तुओं की स्टॉल्स, चकरी-झूले और मनोरंजन के साधनों की व्यवस्था की जा रही है। स्टॉल बुकिंग का कार्य जारी है। आयोजन में कार्यक्रम संयोजक शंभू गमेती, सह संयोजक भूपेश पंचाली और वी.के. सिंह सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
महोत्सव कार्यक्रम:
15 अगस्त (शाम 7 बजे) – नाव मनोरथ, रासलीला मंचन और भजन संध्या से महोत्सव का आगाज होगा।
16 अगस्त (सुबह 7 बजे) – पञ्चामृत अभिषेक एवं प्रसाद वितरण।
16 अगस्त (दोपहर 1 से 5 बजे) – झांकी प्रतियोगिता, जिसमें स्थानीय विद्यालयों और संस्थाओं द्वारा श्रीकृष्ण की विविध लीलाओं का सजीव मंचन होगा।
16 अगस्त (रात 7 बजे) – दही हांडी प्रतियोगिता, जिसमें विजेता टीम को ₹51,000 का पुरस्कार मिलेगा।
17 अगस्त (दोपहर 2 बजे) – वेशभूषा प्रतियोगिता, जिसमें बच्चे और माताएं श्रीकृष्ण, राधा, बलराम, यशोदा आदि की पोशाक में भाग लेंगे।

Exit mobile version