24 News Update उदयपुर। गंगूकुंड स्थित इस्कॉन मंदिर में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव तीन दिवसीय भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। मंदिर अध्यक्ष मायापुर वासी ने बताया कि यह महोत्सव 15 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा, जिसमें आध्यात्मिकता, संस्कृति, संस्कार और भारतीय परंपरा का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।
15 अगस्त: हरे कृष्णा उत्सव और स्वतंत्रता दिवस थीम
महोत्सव की शुरुआत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस एवं हरे कृष्णा उत्सव के रूप में होगी। इस दिन शाम 4 बजे से 8 बजे तक बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें शामिल हैं: संस्कारित, शिक्षाप्रद और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शाकाहारी व्यंजनों के फूड काउंटर पारंपरिक मटकी फोड़ प्रतियोगिता इन कार्यक्रमों में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
16 अगस्त: जन्माष्टमी महोत्सव
16 अगस्त को सुबह मंगल आरती के साथ भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन एवं पूजन की शुरुआत होगी। दिनभर भजन, कीर्तन और प्रवचन के कार्यक्रमों के साथ रात्रि को सवा बारह बजे तक जन्माष्टमी महोत्सव चलेगा। रात्रि आरती के बाद श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य झांकी और आराधना होगी।
17 अगस्त: नंदोत्सव और व्यास पूजा
17 अगस्त को नंदोत्सव के साथ ही इस्कॉन संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद जी की व्यास पूजा अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से की जाएगी। यह आयोजन वृहद स्तर पर होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।
9 अगस्त से बलराम पूर्णिमा उत्सव
मायापुर वासी ने बताया कि जन्माष्टमी से पूर्व 9 अगस्त से बलराम पूर्णिमा के अंतर्गत श्री बलराम आविर्भाव महोत्सव भी मनाया जाएगा, जिसमें विशेष पूजा, भजन और प्रवचन होंगे। इस तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव में शहरवासियों, बच्चों, युवाओं और परिवारों के लिए धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से प्रेरणादायक गतिविधियों का समावेश होगा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से इन कार्यक्रमों में सपरिवार भाग लेने का आह्वान किया है।
इस्कॉन मंदिर में होगा तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस थीम पर ‘हरे कृष्णा उत्सव’बाल संस्कार, मटकी फोड़, व्यासपूजा और बलराम पूर्णिमा से जुड़े होंगे विशेष आयोजन

Advertisements
