Site icon 24 News Update

समाजसेवी बोकड़िया ने किया स्टेशनरी सामग्री का वितरण, बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, वल्लभनगर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी प्रथम एवं ढाणी द्वितीय, पंचायत समिति वल्लभनगर में 1 अगस्त, 2025 को समाजसेवी मदनलाल बोकड़िया द्वारा सभी विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र हेतु आवश्यक स्टेशनरी सामग्री दृ विभिन्न प्रकार की कॉपियां, पेंसिल, रबर, शॉर्पनर और पेन वितरित किए गए । इस पुनीत कार्य में सांचौर निवासी सूरजमलजी बोकड़िया ने भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
स्टेशनरी वितरण के दौरान विद्यालय स्टाफ के सदस्य श्री कालू लाल मेघवाल, श्रीमती रीना आचार्य, श्री शंभूलाल गोपावत, श्री मनोज मिश्रा, श्री विकास मिश्रा, श्री अरविंद कुमार एवं श्रीमती निर्मला मीणा उपस्थित रहे। बच्चों ने जैसे ही नई स्टेशनरी प्राप्त की, उनके चेहरों पर खुशी और उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
इस अवसर पर श्री बोकड़िया ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा शिक्षकों का सम्मान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग और सकारात्मक वातावरण निर्माण की दिशा में एक छोटा सा कदम है। गौरतलब है कि स्टेशनरी सामग्री वल्लभनगर के बडाला बुक स्टोर, खेरोदा के मालिक श्री प्रवेश बडाला द्वारा श्री बोकड़िया को रियायती दर पर उपलब्ध कराई गई है, जो इस सामाजिक कार्य में एक सराहनीय भागीदारी है। विद्यालय परिवार और स्थानीय समुदाय ने श्री मदनलाल बोकड़िया व श्री सूरजमलजी बोकड़िया के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्य शिक्षा की ओर सकारात्मक परिवर्तन लाते रहेंगे।

Exit mobile version