Site icon 24 News Update

रामखेड़ा विद्यालय में स्टेशनरी और बैग का वितरण

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, रामाखेड़ा (भीण्डर)। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रामाखेड़ा में 7 अगस्त 2025 को विद्यार्थियों के बीच स्टेशनरी एवं बैग का वितरण किया गया। यह पुनीत कार्य खेरोदा निवासी समाजसेवी श्री मदनलाल बोकड़िया के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिन्होंने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को कॉपियाँ, पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर आदि सामग्री प्रदान किए।
स्टेशनरी सामग्री की लागत समाजसेवी श्री चांदमलजी बोकड़िया द्वारा वहन की गई, जबकि स्कूल बैग्स का खर्च श्री अनिल बड़ाला ने सहर्ष उठाया। विशेष उल्लेखनीय है कि बड़ाला बुक स्टोर, खेरोदा द्वारा यह स्टेशनरी रियायती दर पर उपलब्ध करवाई गई, जिससे अधिक संख्या में विद्यार्थियों को लाभ मिल सका। इस सहयोग के लिए विद्यालय परिवार ने बोकड़िया बंधुओं, अनिल बड़ाला एवं बड़ाला बुक स्टोर का हार्दिक आभार प्रकट किया।


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री भगवतीलाल मेनारिया सहित स्टाफ सदस्य श्री केसरीमल मेनारिया, श्री सुरेन्द्र कुमार भील, श्री हासम खां, श्रीमती नीलम कुमारी, श्री सांवरमल शर्मा और श्री अमित कनवाडिया उपस्थित रहे और आयोजन में सहयोग दिया। स्टेशनरी और बैग पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाध्यापक ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति और अधिक प्रोत्साहन मिल सके।

Exit mobile version