24 News Update खेरोदा। खेरोदा निवासी समाजसेवी मदनलाल बोकड़िया की ओर से मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय अणिया तलाई में विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को कॉपियाँ, पेन, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर और बैग प्रदान किए गए। इन सभी वस्तुओं की लागत का वहन उनके परिजन, खरोदा निवासी पीयूष कुमार बोकड़िया द्वारा वहन की गई। श्री बोकड़िया ने बताया कि स्टेशनरी सामग्री बड़ाला बुक स्टोर, खेरोदा के संचालक अनिल कुमार जी बड़ाला द्वारा रियायती मूल्य पर उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने बोकड़िया बंधुओं एवं अनिल कुमार बड़ाला का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी विद्यालय को इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा। विद्यार्थियों के चेहरों पर स्टेशनरी प्राप्त कर खुशी झलक रही थी। इस अवसर मोहनलाल कहार प्रधानाध्यापक, एसएमसी अध्यक्ष कालूलाल रावत, शिक्षक शंकरलाल चौबीसा, समाजसेवी अनिल कुमार बड़ाल मौजूद थे।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय अणिया तलाई में विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री का वितरण

Advertisements
