24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। समाजसेवी मदनलाल बोकड़िया ने दिवंगत पत्नी श्रीमती पुष्पा बोकड़िया की स्मृति में बुधवार को पंचायत समिति वल्लभनगर के दो स्कूलों में बच्चों को सामग्री का वितरण किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय भील बस्ती मेनार व राजकीय प्राथमिक विद्यालय समिति मेनार में विद्यार्थियों को अध्ययन व दैनिक उपयोगी सामग्री वितरित की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्टेशनरी आइटम्स, नहाने के साबुन, रुमाल, मिठाई, नमकीन, कॉपियाँ, पेन-पेंसिल, रबर, शार्पनर और टोस्ट व आदि वितरित किए गए। सामग्री वितरण में प्रवेश बडाला (निवासी खेरोदा व मालिक, बड़ाला बुक स्टोर) ने भी सहयोग किया और बच्चों तक सामग्री पहुंचाई।
वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक श्री तहर मोहम्मद व समिति स्कूल में शिक्षक हुक्मीचंद कलावत उपस्थित रहे। दोनों विद्यालय परिवार की ओर से श्री बोकड़िया और श्री बडाला का स्वागत किया गया तथा इस सामाजिक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस पहल से बच्चों का उत्साह बढ़ा है। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
समाजसेवी बोकड़िया ने पत्नी की स्मृति में बच्चों को बांटी दैनिक उपयोग की सामग्री

Advertisements
