Site icon 24 News Update

सर्पमित्र ने पकड़ा सांप, स्कूल से फोन आया तो सांप गले में डालकर चला गया, वापसी में डसा, मौत

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, मध्यप्रदेश। राघौगढ़ के 42 वर्षीय सर्पमित्र दीपक महावर की सांप के डंस से मौत हो गई। वे कई वर्षों से सांप पकड़ने का काम कर रहे थे और जेपी कॉलेज में इसी जिम्मेदारी पर तैनात थे।
सोमवार दोपहर उन्हें बरबटपुरा गांव में सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया। उन्होंने सांप पकड़ लिया, लेकिन उसी वक्त बेटे के स्कूल से छुट्टी का फोन आया। जल्दबाजी में दीपक ने सांप को गले में लटकाया और बाइक से स्कूल पहुंच गए। बेटे को साथ लेकर लौटते समय रास्ते में सांप ने उनके हाथ में डंस लिया।
उन्हें तुरंत राघौगढ़ अस्पताल ले जाया गया, फिर गुना रेफर किया गया। हालत में सुधार के बाद वे शाम को घर लौट आए। लेकिन रात करीब 12 बजे तबीयत बिगड़ गई और दोबारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
दीपक को इलाके में सैकड़ों सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ने के लिए जाना जाता था। उनकी असामयिक मौत से राघौगढ़ और आसपास के गांवों में शोक की लहर है।

Exit mobile version