Site icon 24 News Update

बारिश के बीच जोधपुर में सांप का खतरा बढ़ा, CMHO कार्यालय में घुसा विषैला सर्प

Advertisements

24 News update जोधपुर। शहर में जारी बारिश के दौर के बीच अब जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा भी बढ़ने लगा है। बुधवार देर रात शहर के सेंट्रल जेल रोड स्थित सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) कार्यालय में एक सांप घुस आया, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते उसे सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया।

सांप की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही कार्यालय के स्टाफ ने रातानाडा निवासी सागर को सूचना दी, जो सर्प पकड़ने में प्रशिक्षित हैं। सागर ने सूझबूझ दिखाते हुए सांप को प्लास्टिक के डिब्बे में सुरक्षित रूप से बंद किया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, CMHO कार्यालय के सामने स्थित एक पुरानी इमारत को तोड़ने का कार्य इन दिनों चल रहा है। आशंका है कि उसी स्थल से यह सांप बाहर निकलकर कार्यालय में घुस आया।

बारिश के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भर जाने के कारण वे खुले स्थानों या इमारतों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में चिकित्सा विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है और नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी अनजान या संदिग्ध जीव के दिखने पर तुरंत विशेषज्ञों को सूचित करें।

Exit mobile version