Site icon 24 News Update

“डॉक्टर साहब, यही है जिसने काटा है” — सांप को थैली में डाल कर अस्पताल पहुंचा शख्स, बची जान

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 15 जुलाई। राजकीय महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल की इमरजेंसी यूनिट में मंगलवार को एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने डॉक्टरों से लेकर मरीजों तक सभी को हैरान कर दिया। सांप के काटने की सूचना पर अस्पताल पहुंचे जमील मोहम्मद नामक अधेड़ व्यक्ति ने न तो घबराहट दिखाई, न ही सांप को मारा या भगाया। उल्टा उसने बड़े इत्मीनान से सांप को पकड़ा, एक थैली में डाला और सीधे अस्पताल पहुंच गया।
हाथ में थैली लेकर इमरजेंसी पहुंचे जमील ने डॉक्टर से कहा — “डॉक्टर साहब, यही है जिसने काटा है… अब आप इलाज कीजिए।” यह सुनकर पहले तो डॉक्टर चौंक गए, लेकिन फिर तुरंत गंभीरता समझते हुए इलाज शुरू किया। सांप को साथ लाने का यह अनूठा तरीका न सिर्फ डॉक्टरों के लिए मददगार साबि त हुआ, बल्कि समय पर सही इलाज मिलने से जमील की जान भी बच गई।
स्मार्ट सूझबूझ ने बचाई जान
डॉक्टरों ने बताया कि जिस सांप ने काटा हो, यदि उसका पता चल जाए तो इलाज आसान हो जाता है। जमील की इस सूझबूझ ने मामले को गंभीर होने से बचा लिया। उन्हें तत्काल एंटी-वेनम इंजेक्शन लगाया गया और कुछ देर बाद उनकी हालत स्थिर हो गई। अस्पताल पहुंचे जमील के हाथ में थैली देखकर मरीज और परिजन पहले तो डर गए, लेकिन जब हकीकत सामने आई तो माहौल हल्का-फुल्का हो गया। कुछ देर में यह घटना इमरजेंसी यूनिट में फिल्मी किस्सा बन गई।
जमील का कहना
जमील मोहम्मद ने बताया — “सांप ने काटा तो मैं अकेला ही अस्पताल निकल पड़ा। डर नहीं लगा, बस सोचा पहले इसे पकड़ कर डॉक्टर के पास ले चलूं ताकि पता चले किसने काटा है। अस्पताल स्टाफ ने भी बिना कोई कागजी झंझट किए तुरंत इलाज किया, नहीं तो आज पता नहीं क्या होता।” डॉक्टरों ने इस मौके पर बताया कि सांप के काटने पर घबराने की बजाय, बिना देर किए अस्पताल पहुंचना चाहिए। यदि सुरक्षित तरीके से सांप की पहचान हो जाए तो इलाज में और आसानी होती है।

Exit mobile version