Site icon 24 News Update

सूरत एयरपोर्ट पर 28 किलो सोने की तस्करी नाकाम, शरीर में छिपाया था पेस्ट फॉर्म में सोना

Advertisements

24 News Update सूरत | दुबई से सूरत आए दो यात्रियों की संदिग्ध गतिविधियों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया और नतीजतन सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 28 किलो सोने की तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। रविवार रात करीब 10 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट IX-174 सूरत एयरपोर्ट पर उतरी। उसी समय CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की विजिलेंस यूनिट हवाई अड्डे पर निगरानी कर रही थी।
दो यात्रियों के चलने का असामान्य तरीका, बातचीत की घबराहट भरी शैली और सुरक्षा जांच से बचने की कोशिशें अधिकारियों को संदिग्ध लगीं। तुरंत उन्हें रोककर कस्टम विभाग की मदद से गहन तलाशी शुरू की गई।

बॉडी बेल्ट और कपड़ों में छिपा रखा था सोना
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ—दोनों यात्रियों ने शरीर के विभिन्न हिस्सों में विशेष तकनीक से सोने का पेस्ट छिपा रखा था, जिसे कपड़ों और बॉडी बेल्ट के जरिए कुशलता से छुपाया गया था। सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों से कुल 28 किलो पेस्ट जब्त किया।

23 किलो शुद्ध सोना मिला, कस्टम कर रहा पूछताछ
कस्टम विभाग ने पेस्ट को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेजा। रिपोर्ट में यह सामने आया कि बरामद पेस्ट में लगभग 23 किलो शुद्ध सोना था। अब दोनों यात्रियों से यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि उनके पीछे कौन सा तस्करी नेटवर्क सक्रिय है, और यह सोना किसके निर्देश पर भारत लाया जा रहा था। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह सूरत एयरपोर्ट पर पकड़ी गई सबसे बड़ी सोने की खेप है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय एजेंसियां भी इस जांच में जुड़ सकती हैं।

Exit mobile version