24 News Update जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने एक बार फिर सोना तस्करी का मामला पकड़ा है। रियाद से जयपुर आए एक यात्री को सोना छिपाकर लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 534 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी बाजार कीमत करीब 66 लाख रुपये बताई जा रही है।
पेस्ट के रूप में छिपाया था सोना
मंगलवार को रियाद से आई एक फ्लाइट के यात्री पर संदेह होने पर DRI टीम ने उसकी तलाशी ली। जांच में सामने आया कि यात्री ने सोने को पेस्ट के रूप में तैयार कर अपने अंडरवियर में सावधानी से छिपा रखा था, ताकि स्कैनर से बचा जा सके। जांच में जब सोने को बाहर निकाला गया तो उसका वजन 534 ग्राम निकला।
डीडवाना-कुचामन का रहने वाला है आरोपी
DRI अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार यात्री नागौर जिले के डीडवाना-कुचामन क्षेत्र का रहने वाला है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह यह सोना सऊदी अरब से तस्करी कर लाया था और जयपुर में डिलीवरी देने वाला था।
कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में
बुधवार दोपहर आरोपी को आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत (JC) में भेज दिया गया। DRI की टीम अब सोना तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई
पिछले एक सप्ताह में DRI जयपुर की यह दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले टीम ने करीब 1 किलो सोना जब्त किया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि जयपुर एयरपोर्ट अब सोना तस्करी करने वालों के निशाने पर आ गया है, जिसे लेकर एजेंसी ने निगरानी और कड़ी कर दी है।

