Site icon 24 News Update

इंटाली में सीताराम बालाजी कबड्डी अकैडमी सीजन-3 का शुभारंभ, छह टीमों ने लीग मुकाबलों में दिखाया दम

Advertisements

24 news Update उदयपुर । मावली उपखंड के इंटाली गांव में सीताराम बालाजी कबड्डी अकैडमी की ओर से आयोजित सीजन-3 कबड्डी लीग का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुई।
समारोह के मुख्य अतिथि दिव्या एसोसिएट के निदेशक संपत रजक थे, जबकि पूर्व सरपंच कालूलाल पीपाड़ा, बालाजी गोधाम के सदस्य डॉ. ललित मेनारिया एवं हीरालाल पीपाड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के संयोजक कैलाश पीपाड़ा ने बताया कि इंटाली कबड्डी लीग का यह लगातार तीसरा सफल संस्करण है। इस बार प्रतियोगिता में कुल छह टीमों— श्री भेरुनाथ वस्त्र भंडार, मैफसी क्लब, 7 स्टार फ्रेंड्स क्लब, श्री सावलिया एवं महादेव कंस्ट्रक्शन, मेवाड़ वॉरियर्स तथा जांगिड़ पॉवर टूल्स एंड प्रजापति इलेक्ट्रिकल्स—ने भाग लिया है। प्रतियोगिता तीन दिनों तक 14 से 16 नवंबर तक चलेगी। मुख्य अतिथि संपत रजक ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल आयोजन नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देते हैं। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, ऊर्जा, टीम भावना और आत्मविश्वास को विकसित करते हैं। रजक ने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों को आवश्यक बताया। प्रतियोगिता के उद्घाटन दिन खिलाड़ियों ने उत्साह और कौशल का प्रदर्शन किया। गांव के खेल प्रेमियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Exit mobile version