Site icon 24 News Update

तमन्ना के जन्मदिन पर गो सेवा : गोमाता को खिलाया गया सवा क्विंटल दलिया

Advertisements

24 News Update इंटाली. बालाजी गोधाम इंटाली में रविवार को एक अनोखा और प्रेरणादायक आयोजन देखने को मिला। नवानियाँ निवासी पवन प्रजापत ने अपनी पुत्री तमन्ना के जन्मदिन के अवसर पर गो सेवा करते हुए गोमाता को सवा क्विंटल दलिया खिलाकर जन्मदिन मनाया।
जहां एक ओर आजकल जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर उत्सव मनाना आम बात है, वहीं पवन प्रजापत जैसे लोग समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों पर गो सेवा करना ही सच्ची पुण्याई है।
बालाजी गोधाम के शोभालाल जनवा ने बताया कि युवा पीढ़ी को सनातन धर्म की रक्षा के लिए गो सेवा की ओर प्रेरित होना चाहिए और अपने जन्मदिन व पारिवारिक आयोजनों को गो सेवा के माध्यम से मनाना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच कालूलाल पीपाड़ा, पशु चिकित्सक ललित मेनारिया, तुलसीराम जनवा, राहुल पुजारी, नारायण प्रजापत, राजू पीपाड़ा, राजू नवानियाँ, प्रभुलाल वैष्णव, डालू गमेती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version