24 News Update उदयपुर. जिले के पानरवा में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय 19 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंटाली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरे वर्ष खिताब अपने नाम किया।
चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिलेभर की कुल 56 टीमों ने हिस्सा लिया। कई रोमांचक मुकाबलों के बाद इंटाली की टीम ने बेहतरीन रणनीति और दमदार खेल के दम पर फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में इंटाली ने तुलसी अमृत कानोड़ की टीम को 47-14 अंकों से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की।
खिलाड़ियों का जलवा
पंकज जणवा को बेस्ट रेडर का खिताब मिला।दुर्गेश जणवा, मदन जणवा और पंकज जणवा का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह खिलाड़ी अब जिले का प्रतिनिधित्व 30 सितंबर को भरतपुर में करेंगे।
गांव में जश्न का माहौल
खिलाड़ियों की जीत पर गांव लौटने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और डीजे साउंड के बीच विजय जुलूस निकाला गया, जिसमें पूरा गांव उत्सव में डूब गया।टीम प्रभारी सत्यवीर बेनीवाल और अध्यापक दुर्गेश मेनारिया ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।
टीम के कोच कैलाश पीपाड़ा ने कहा, “खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और टीम भावना की बदौलत विद्यालय की टीम लगातार तीसरे वर्ष फाइनल जीतने में सफल रही है। यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है।”
लगातार तीसरे साल इंटाली ने कबड्डी में मचाया धमाल, पानरवा में रचा नया इतिहास

Advertisements
