24 News Update खेरवाड़ा, कस्बे के महावीर कॉलोनी जिनालय में प्रवासरत आचार्य सुनील सागर की सुयोग्य शिष्या आर्यिका सुप्रज्ञमती माताजी ससंघ के सानिध्य में चल रहे पांच दिवसीय समवसरण विधान के तीसरे दिन इन्द्र इंद्राणीयों द्वारा 180 अर्घ्य समर्पित किए गए। विधानाचार्य गजेन्द्र पटवा ने बताया कि सुबह भगवान का अभिषेक, शांति धारा की गई। शांति धारा का लाभ प्रकाश पंचोली एवं जयंती भगोरिया परिवार ने प्राप्त किया। नित्य नियम पूजन और विधान की पूजाएं पढ़ी गई। विधान के सौधर्म इंद्र महेंद्र कुमार शोभना परिवार, कुबेर इंद्र रोशन लाल लक्ष्मी नागदा, ईशान इंद्र राजेश रीना शाह, महायज्ञ नायक राकेश कुमार संगीता फडिया, ध्वजारोहण कर्ता रंजन कुमार सुभद्रा जैन, प्रति इन्द्र राकेश शर्मिला शाह परिवार तथा अन्य श्रावक श्राविकाओं द्वारा पूजा अर्चना करते हुए वादक की साज आवाज की धुन के साथ नाचते गाते विधान पर अर्घ्य समर्पित किए गए। आर्यिका के मंगल आशीर्वाद से महावीर कॉलोनी में खूब धर्म प्रभावना हो रही है।
विदुषी आर्यिका माताजी के पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट के बाद माता जी का मंगल प्रवचन हुआ। आर्यिका के पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट का लाभ विधान के कुबेर इन्द्र रोशन लाल लक्ष्मी नागदा परिवार ने प्राप्त किया। प्रवचन में आर्यिका ने अपने मुखारविंद से संगीतमई पूजन के दौरान विधान के बारे में विस्तार से समझाया। यह बताया कि जिनवर की भक्ति से ही पापों का नाश होता है, जो पांच इन्द्रियों को वश में कर लेते हैं वो पंचम गति यानि तीर्थ गति को प्राप्त करते हैं साथ ही यह भी बताया कि जिन धर्म की आराधना करने वाले जीव भव्य होते हैं ।
इससे पूर्व बुधवार की शाम को शांतिनाथ जिनालय में श्रीजी एवं समवसरण विधान की आरती की गई उसके पश्चात गुरु मां की आरती व प्रश्न मंच कार्यक्रम आयोजित किया गया तत्पश्चात विधानाचार्य द्वारा सभागार में शास्त्र वाचन किया गया। विधान एवं सायंकालीन कार्यक्रम में हुमड समाज अध्यक्ष वीरेंद्र वखारिया, चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र पंचोली एवं मंत्री कुलदीप जैन, डॉ रमण लाल जैन, दिनेश जैन, गुणवंत फड़ीया सहित सकल दिगम्बर जैन समाज के सैकड़ों धर्मावलंबी उपस्थित रहे।

