24 News Update खेरवाड़ा, महावीर कॉलोनी में प्रवासरत आचार्य सुनीलसागर की सुयोग्य शिष्या आर्यिका सुप्रज्ञमती माताजी ससंघ के मंगल आशीर्वाद में पांच दिवसीय समवशरण विधान का भव्य शुभारंभ हुआ। देव शास्त्र गुरु की आज्ञा लेकर प्रातः आर्यिका के निर्देशन में विधानाचार्य गजेंद्र पटवा के नेतृत्व में पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण कर्ता परिवार रंजन कुमार सुभद्रा जैन द्वारा ध्वज फहराकर समवशरण विधान की भव्य शुरुआत की गई। मंडप प्रतिष्ठा, सकलीकरण एवं शांतिनाथ भगवान की पूजा की गई। विधान पर कलशों की स्थापना की गई। विधान के सौधर्म इंद्र महेंद्र कुमार शोभना परिवार की अगुवाई में कुबेर इंद्र रोशन लाल लक्ष्मी नागदा, ईशान इंद्र राजेश रीना शाह, महायज्ञ नायक राकेश कुमार संगीता फडिया द्वारा पूजा अर्चना करते हुए वादक की साज आवाज की धुन के साथ विधान पर अर्घ्य समर्पित किए गए। विधान पर बारी बारी से प्रति इंद्र एवं अन्य सभी इंद्र इंद्राणी एवं श्रावक श्राविकाओं द्वारा नाचते झूमते अर्घ्य चढ़ाए गए। आर्यिका संघ के मुखारविंद से इन्द्र इंद्राणीयों द्वारा पूजाएं पढ़ी गई एवं अर्घ्य समर्पित किए गए। विधानाचार्य पटवा ने बताया कि विधान के पहले दिन भगवान को कुल 180 अर्घ्य समर्पित किए गए।
इससे पूर्व सोमवार की देर शाम आरती एवं प्रश्न मंच के पश्चात विधानाचार्य पटवा के निर्देशन में विधान के निमित्त बने इंद्र इंद्राणी का प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित कर सभी इंद्र इंद्राणी का समाज की ओर से बहुमान किया गया। विधान के दौरान हुमड समाज अध्यक्ष वीरेंद्र वखारिया, चातुर्मास कमेटी मंत्री कुलदीप जैन, पूर्व महामंत्री शांतिनाथ दिगंबर जैन समाज दिनेश जैन, महावीर कॉलोनी जिनालय मंत्री भूपेंद्र भगोरिया, डॉ रमण लाल जैन, गुणवंत फड़ीया सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।

