24 News Update उदयपुर। स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ शहर में चल रहा विरोध तेज़ होता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने इंदिरा कॉलोनी, नई आबादी, कैलाश कॉलोनी और लाल मंगरी क्षेत्र में घर-घर जाकर पर्चे बांटे और आमजन से हस्ताक्षर कराए। स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया और आगामी 28 अगस्त को होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आश्वासन दिया।
जनता को गुमराह कर रही सरकार: माकपा
माकपा माछला मंगरा शाखा सचिव अमजद शेख ने बताया कि राज्य सरकार स्मार्ट मीटर लगाने के मुद्दे पर आम जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक स्मार्ट मीटर लगाने के निर्णय को पूरी तरह वापस नहीं लिया जाता। अभियान के दौरान माकपा शहर सचिव हीरालाल सालवी, कच्ची बस्ती फेडरेशन की सचिव रघुनाथ सिंह और निर्माण मजदूर एकता यूनियन के अध्यक्ष शमशेर खान भी साथ रहे।
स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान जारी, 28 अगस्त को होगा प्रदर्शन

Advertisements
