Advertisements
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से शनिवार, 1 मार्च को डोरे नगर, सेवाश्रम के पास सायं 7 बजे से खाटूश्याम फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा। संस्थापक ज्ञानीराम अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 1 मार्च को भक्तजन बाबा श्याम के साथ होली फागोत्सव धूमधाम से मनाएंगे। जो श्रद्धालु खाटू फाग मेले में नहीं जा पाते, उनके लिए यह आयोजन विशेष होगा। भजन संध्या में भजन गायक चंग बजाकर होली की धमाल गाएंगे।
विशेष श्रृंगार और भजनों की होगी प्रस्तुति
अध्यक्ष बसंत काबरा के अनुसार श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। बाबा को रंग-बिरंगी फूलमालाओं, कुण्डल, मुकुट, छत्र, हार और स्वर्णाभूषणों से सजाया जाएगा। भजन-कीर्तन के दौरान श्रद्धालु रंगों के साथ होली उत्सव मनाएंगे।

