24 News Update उदयपुर। शहर के गोकुल विलेज में बीती रात खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर पूरे परिसर को भक्ति और उल्लास के रंगों से सजाया गया। आयोजन में खाटू श्याम बाबा को विशेष रूप से कोलकाता से मंगवाए गए फूलों से श्रृंगारित किया गया, जिनकी मनमोहक झांकी ने सभी भक्तों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया और बाबा श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंच पर प्रसिद्ध भजन गायक अंजली चिराग आचार्य, सुनंदा चौबीसा, हर्षवर्धन शर्मा और संजू शिवम ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर कर दिया।
भजनों की धुन पर भक्त झूम उठे और “जय श्री श्याम” के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। देर रात तक चली इस भक्ति संध्या में बाबा श्याम की महाआरती की गई और उनके जन्मोत्सव के उपलक्ष में मिश्री मावे का केक का भोग लगाया गया।
इस अवसर पर रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी। आयोजन समिति की ओर से हेमंत गोस्वामी ने सभी श्रद्धालुओं और अतिथियों का स्वागत किया और बाबा श्याम के आशीर्वाद की मंगलकामनाएं दीं।
खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन, कोलकाता से आए विशेष फूलों से बाबा श्याम का श्रृंगार, भक्तिभाव में डूबा गोकुल विलेज

Advertisements
