24 News Update उदयपुर। एकादशी के पावन अवसर पर शहर के टेकरी स्थित राज राजेश्वर महादेव मंदिर में खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर खाटू श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार कर मनोहारी दरबार सजाया गया। मंदिर मंडल व श्रद्धालुओं की ओर से बाबा को छप्पन भोग अर्पित किए गए, जिनमें पारंपरिक व्यंजनों के साथ फल-मेवा से सजे थाल शामिल रहे।
भजन संध्या के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे। जैसे ही भजनों की स्वर लहरियाँ मंदिर परिसर में गूंजने लगीं, वैसे ही भक्तों ने श्रद्धा के साथ तालियों की गूंज और नृत्य से माहौल को भक्तिमय बना दिया। स्थानीय कलाकारों ने “श्याम तेरे भजन बिना…” और “खाटू में श्याम बसा है…” जैसे प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति देकर समां बाँध दिया। छोटे-बड़े सभी भक्त बाबा के रंग में डूबते नज़र आए।
मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटिंग व फूलों से सजाया गया था। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर मंडल, युवा सेवा समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन हर एकादशी पर भक्ति भाव को समर्पित करने और श्याम भक्ति को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जाता है।
राज राजेश्वर महादेव मंदिर में खाटू श्याम भजन पर झूमे भक्तजन

Advertisements
