Site icon 24 News Update

खाटूश्याम फागोत्सव आज सायंकाल तुलसीदास सराय मे ढप चंग धमाल के साथ खेलेंगे फूलो की होली

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के तुलसीदास जी की सराय डबोक एयरपोर्ट रोड मे निर्माणाधीन श्री श्याम मन्दिर प्रांगण मे आज 22 फरवरी शनिवार को सायंकाल 7 बजे से खाटूश्याम जी की तर्ज पर भव्य श्याम फागोत्सव मनाया जा रहा है। ट्रस्ट अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि जयपुर से धमाल सम्राट भजन गायक मनीष गर्ग घीवाला अपने आठ वर्षीय पुत्र मास्टर रेहांश और टीम के साथ ढप चंग की थाप पर धमाल मचाने आ रहे है। सुविख्यात केमिता जी राठौड श्याम बाबा और भक्तो के साथ फूलो की होली खेलेगी। इनके अलावा 10 और भजन गायक फागोत्सव भजनो से हाजिरि लगायेंगे। खेतान के अनुसार पाण्डाल मे अधिक से अधिक भक्त बैठकर भजनो का आनन्द ले सके, व्यवस्था की जा रही है। हिमांशु साउण्ड की मधुर ध्वनि, नीमच से उमेश म्यूजिकल ग्रुप, श्रृंगार दरबार सजाने के लिए साँवरिया डेकोरेटर जयपुर से आ गये है, जो दरबार को भव्य रुप देने मे जुटे है। दरबार के समक्ष खीर चूरमा तुलसी पत्र सहित छप्पन भोग प्रसाद धराया जायेगा।आरती पश्चात सभी को महाप्रसाद परोसा जाएगा।

Exit mobile version