24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। श्री पंचमहासभा तैलिक साहू समाज चार बैठक के महासभा सदस्यों की मीटिंग का आयोजन 14 माह पश्चात रविवार के धानमण्डी स्थित महासभा भवन पर किया गया।संसदीय मंत्री एवं उपकोषाध्यक्ष दिनेश दशोरा ने बता की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य वर्तमान अध्यक्ष कैलाश साहू की संगठन के प्रति उदासीनता एवं मंत्रीमंडल का कार्यकाल पूरा होने पर भी चुनाव के लिए मीटिंग नहीं आहूत करना था। इस संदर्भ में श्री विजय जी की अध्यक्षता में एक अति आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के 80 महासभा सदस्यों में से 65 सदस्यों में उपस्थित होकर दिनांक 29 जून 2025 रविवार को संस्था के चुनाव कराने के लिए देवीलाल मंगरोरा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया एवं चुनाव सम्पन्न होने तक निवर्तमान उपाध्यक्ष विजय जी पण्डियार को कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। श्री विजय जी पण्डियार ने सभी को आश्वस्त किया की जो ज़िम्मेदारी उन्हें दी गई वो उस ज़िम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे ओर चुनाव सम्पन्न होने के बाद जो भी चुनाव जीत कर आता है उन्हें आगे व्यवस्था सँभालने के लिये कार्यभार सौंप देंगे। मीटिंग के अन्त में विजय जी ने सभी पधारे हुए महासभा सदस्यों का धन्यवाद किया ।
श्री पंचमहासभा तैलिक साहू समाज चार बैठक की मीटिंग, निवर्तमान उपाध्यक्ष विजय पण्डियार को बनाया कार्यवाहक अध्यक्ष

Advertisements
