Site icon 24 News Update

साहू समाज के चुनाव 29 जून को होंगे, देवीलाल मंगरोरा बने चुनाव अधिकारी

Advertisements

24 News Update उदयपुर। श्री पंच महासभा तैलिक साहू समाज चार बैठक सेवा समिति (पंजीयन क्रमांक 24/उदयपुर/2008-09) के चुनाव 29 जून 2025 (रविवार) को आयोजित किए जाएंगे। चुनाव आयोजन को लेकर 8 जून 2025 को नाड़ाखाड़ा स्थित समाज के नोहरे में बैठक आयोजित की गई, जिसमें देवीलाल मंगरोरा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चार बैठक के उपाध्यक्ष विजय पंडियार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान मंत्रिमंडल का कार्यकाल 22 मई 2025 को समाप्त हो चुका है। कार्यकारिणी के सुचारू संचालन व आगामी चुनाव की रूपरेखा तय करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। इस मीटिंग में चारों बैठकों के संरक्षक, अध्यक्ष और प्रतिनिधि मौजूद रहे। विस्तृत चर्चा के बाद सभी सदस्यों ने एकमत से 29 जून को चुनाव कराने पर सहमति जताई। कोषाध्यक्ष अनिल साहू ने बताया कि कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद अध्यक्ष कैलाश जी द्वारा बैठक नहीं बुलाए जाने पर उपाध्यक्ष विजय पंडियार और अन्य मंत्रिमंडल सदस्यों ने यह बैठक बुलाई। बैठक में समाज के कुल 80 सदस्यों में से 65 सदस्य उपस्थित हुए और चुनाव कराने के निर्णय पर मुहर लगाई।
पूर्व अध्यक्ष एवं छह बैठक के संरक्षक नानालाल दशोरा ने कहा कि समाज में चुनाव समय पर होते आए हैं, और इस बार भी निर्धारित तिथि पर ही चुनाव होना चाहिए। इस पर सभी ने सहमति दी।

चार बैठक के पूर्व अध्यक्ष रामनारायण कुराड़िया ने भी इस निर्णय का समर्थन करते हुए चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की बात कही।

Exit mobile version