24 News update उदयपुर। श्री तैलिक साहू समाज पंचमहासभा सेवा समिति के आम चुनावों की पूर्व प्रक्रिया रविवार, 20 जुलाई 2025 को संपन्न हुई। यह प्रक्रिया महासभा भवन, धानमंडी में चुनाव अधिकारी एडवोकेट किशनलाल दया के नेतृत्व में पूरी की गई। चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी कि समिति के कुल 6 पदों हेतु नामांकन पत्र प्राप्त हुए।
प्रत्याशी विवरण इस प्रकार है—
- अध्यक्ष पद: 2 प्रत्याशी
- उपाध्यक्ष पद: 2 प्रत्याशी
- महामंत्री पद: 2 प्रत्याशी
- कोषाध्यक्ष पद: 2 प्रत्याशी
- उपमंत्री पद: 2 प्रत्याशी
- संसदीय मंत्री एवं उप कोषाध्यक्ष पद: 1 प्रत्याशी
नामांकन पत्रों की जाँच प्रक्रिया पूरी होने के बाद संसदीय मंत्री एवं उप कोषाध्यक्ष पद के लिए केवल एक वैध नामांकन पत्र पाया गया। अतः उक्त पद पर प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
इसके उपरांत चुनाव अधिकारी द्वारा सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए।
मतदान रविवार, 27 जुलाई 2025 को नाड़ाखाड़ा स्थित समाज के नोहरे में आयोजित किया जाएगा। इस प्रक्रिया में समाज के लगभग 1200 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने में एडवोकेट देवीलाल मंगरोरा एवं एडवोकेट विकास साहू ने चुनाव अधिकारी के सहयोगी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
