24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। श्री तैलिक साहू समाज पंचमहासभा सेवा समिति, उदयपुर के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को माहेश्वरी सेवा सदन में उत्साह एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के संरक्षक, वरिष्ठजन, न्यौताधारी सदस्य एवं बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।
अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम की अध्यक्षता लालेश साहू, अध्यक्ष पंचमहासभा तैलिक साहू समाज चार बैठक सेवा समिति ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में बड़ी सादड़ी स्थित दिव्यधाम आश्रम के महंत अनन्तराम शास्त्री उपस्थित रहे, वहीं रामद्वारा चौक स्थित हनुमान मंदिर के महंत दयाराम महाराज ने भी आशीर्वचन दिए।
विशिष्ट अतिथियों में अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौड़ एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण मंगरोरा शामिल हुए।
शपथ ग्रहण और संकल्प
महंत अनन्तराम जी शास्त्री द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद उपस्थित 700 से अधिक समाजजनों ने खड़े होकर एक स्वर में वंदे मातरम् का गान किया। तत्पश्चात नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई—
- एडवोकेट हैमेन्द्र पण्डियार – अध्यक्ष
- नारायणचन्द्र साहू – उपाध्यक्ष
- कन्हैयालाल नैणावा – महामंत्री
- भरत पंचलोड़िया – कोषाध्यक्ष
- पुष्कर दशोरा – उपमंत्री
- कपिल दया – संसदीय मंत्री
पदभार ग्रहण के उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने समाज की उन्नति, एकता और विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओम बन्दवाल और रामलाल साहू ने किया।
स्वागत, सम्मान और धन्यवाद
अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का उपरना और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। समाजबंधुओं ने भी एक स्वर में समाज एकता और प्रगति के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित महामंत्री कन्हैयालाल नैणावा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
स्नेहभोज और सराहना
समारोह के बाद आपसी भाईचारे और सौहार्द्र को मजबूत करने हेतु स्नेहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
समाज के संरक्षक नानालाल दशोरा एवं वरिष्ठजनों ने इस सफल आयोजन के लिए संयोजक मंडल व पूरी टीम की प्रशंसा की और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

