24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। चितरी थाना क्षेत्र के जोगपुर गांव में सागवाड़ा-गलियाकोट मुख्य मार्ग पर स्थित लोहारिया भैरवजी मंदिर से सटे शिव मंदिर पर शुक्रवार रात चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर मंदिर के ऊपर लगा 5 लाख रुपए का शिखर चुरा ले गए।
मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक रात के अंधेरे में मंदिर के ऊपर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह जब मंदिर पहुंचे तो शिखर गायब देखकर हड़कंप मच गया। वर्सेंग खराड़ी, मनीष, वेलजी, अशोक पाटीदार, विपिन, कमजी, कमलेश पाटीदार, रमेश पाटीदार और गोतम सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है और क्षेत्र में बढ़ते चोरियों के मामलों पर पुलिस की लापरवाही के खिलाफ रोष प्रकट किया।
लोगों ने चोरों को जल्द पकड़ने और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

