Site icon 24 News Update

मंदिर में चोरी करने आया चोर, लोगों ने किया पीछा तो छत से कूदा, मौत

Advertisements

24 News Update सलूंबर/आसपुर। डूंगरपुर जिले के आसपुर क्षेत्र में सोमवार रात कटकेश्वर महादेव मंदिर पर अचानक मची हलचल एक युवक की मौत का कारण बन गई। ग्रामीणों के अनुसार मंदिर परिसर में चार युवक संदिग्ध हालात में घुसे हुए थे, जिन्हें देखकर गांव वालों ने दौड़ लगा दी। भगदड़ में एक युवक छत से नीचे गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

10 बजे मंदिर की लाइटें जलती दिखीं, गांव वालों को हुआ शक
कतीसौर गांव के लोग बताते हैं कि रात करीब 10 बजे मंदिर में जलती लाइट और हलचल देखकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पास जाने पर चार युवक मंदिर की ओर से भागते दिखे। तीन युवक तुरंत अंधेरे का फायदा उठाकर निकल गए, लेकिन एक युवक छत से भागने की कोशिश में फिसलकर सीढ़ियों व किनारों से टकराता हुआ नीचे गिर गया। मृतक की पहचान गणेश (पुत्र लालू), निवासी—करकला कीर बस्ती, थाना झल्लारा, सलूंबर के रूप में हुई है।

मंदिर के तीन दरवाज़ों के ताले टूटे मिले
आसपुर थाना प्रभारी प्रदीप बिट्टू के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मंदिर के तीन दरवाजों पर तोड़फोड़ की गई थी।
पुलिस ने रात में ही पहुंचकर शव को आसपुर अस्पताल की मॉर्च्यूरी पहुंचाया मंदिर परिसर को सील किया और सुरक्षा के लिए दो जवान तैनात किए फोरेंसिक टीम डूंगरपुर से बुलाई गई है, जो मंगलवार को विस्तृत जांच करेगी।
स्थल से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जो चोरों की बताई जा रही है।

ग्रामीणों की कहानी: “बाइक खड़ी की, फिर मंदिर की छत पर चढ़े युवक”
गांव के गट्टू सिंह चौहान का कहना है, “हमने देखा कि दो–तीन युवक बाइक खड़ी कर मंदिर पर चढ़ रहे थे। हमें लगा कि कुछ गलत होने वाला है। जब हम लोग पहुंचे तो तीन युवक भाग निकले। घेरा डालते ही एक युवक ऊपर से कूद पड़ा या फिसल गया।”
परिजनों ने उठाए सवाल: “गणेश चोर नहीं था, मौत की सच्चाई सामने आए” मृतक गणेश के पिता लालू ने अपने बेटे पर लगे चोरी के आरोपों पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है— “मेरा बेटा चोरी नहीं करता था। वह लकड़ी काटने का काम करता था। लगता है कि गलत संगति में शराब पीकर चला गया होगा। उसकी मौत कैसे हुई, इसकी सही जांच होनी चाहिए।

Exit mobile version