24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। राजस्थान के चर्चित अधिकारियों की संपत्तियों का ब्यौरा सामने आया है। इनमें सबसे उल्लेखनीय नाम उदयपुर में पदस्थापित रहे शिखर अग्रवाल का है हो अभी सीएम कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। उनकी संपत्तियों की वैल्यू और आय अन्य अफसरों से अधिक नज़र आती है। वहीं चर्चित आईएएस अफसर टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी के पास देशभर में कोई व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है।
शिखर अग्रवाल की संपत्ति को देखें तो उनकी उदयपुर में अनंता होटल एंड रिसॉर्ट में 10 कोटेज की हिस्सेदारी है जिनकी कुल कीमत ढाई करोड़ रुपए आंकी गई है। इससे सालाना करीब 40 लाख रुपए की आय होती है। उनकी पत्नी के नाम पर जयपुर के हनुमान नगर एक्सटेंशन में लगभग 3 करोड़ का प्लॉट है। उदयपुर जिले के एक गांव में लगभग 2 करोड़ रुपए कीमत का 9,945 वर्ग फीट का आवासीय प्लॉट भी पत्नी के नाम है। जयपुर के पास गुणावता और लबाना गांव में दो फार्म हाउस (हर एक की कीमत 55 लाख) हैं, कुल मिलाकर 1.10 करोड़ की संपत्ति। जयपुर के वैशाली नगर में 3 करोड़ रुपए की कीमत का मिक्स यूज़ प्लॉट पत्नी के नाम। जयपुर टेक्सटाइल मार्केट में खुद के नाम 85 लाख की दुकान, जिससे 18 लाख रुपए सालाना किराया मिल रहा है। टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे के पास महाराष्ट्र के लातूर में पैतृक संपत्तियाँ हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए है।
टीना डाबी और रिया डाबी:
- दोनों अफसरों के पास देशभर में कोई निजी संपत्ति नहीं है।
- टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे के पास महाराष्ट्र के लातूर में पैतृक संपत्तियाँ हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए है।
अन्य प्रमुख अधिकारियों की संपत्तियों का सारांश:
वीके सिंह (ADG): जयपुर और पटना में कई संपत्तियाँ, जिनमें से अधिकांश पुरानी खरीदी गई।
सुधांश पंत (मुख्य सचिव): गुरुग्राम और जयपुर में फ्लैट व जमीन। सालाना 25.30 लाख की आय।
आलोक गुप्ता: फ्लैट से हर माह 2 लाख रुपए से ज्यादा किराया।
कुंजीलाल मीणा: जयपुर में खुद व पत्नी के नाम पर आवासीय संपत्ति, कुल कीमत 2.15 करोड़ के आसपास।
वैभव गालरिया: जयपुर और भीलवाड़ा में कई प्रॉपर्टीज़, संपत्ति में परिवार का योगदान ज्यादा।
प्रवीण गुप्ता: जयपुर और गुरुग्राम में फ्लैट, गुरुग्राम वाले फ्लैट से 40 हजार प्रतिमाह की आय।
अखिल व अपर्णा अरोड़ा (IAS दंपती): जयपुर, गुरुग्राम में फ्लैट व प्लॉट, संयुक्त संपत्ति से 10 लाख से अधिक वार्षिक आय।
आनंद कुमार: जयपुर के मॉल में स्पेस से सालाना 24 लाख की आय।
कुलदीप रांका: जयपुर में आवासीय प्लॉट और पत्नी के नाम खेती की जमीन।
उत्कल रंजन साहू (DGP): जयपुर और भुवनेश्वर में संपत्ति, कुल वैल्यू लगभग 2 करोड़।
दिनेश एमएन: पत्नी के नाम बेंगलुरु में 8.25 करोड़ की खेती की जमीन।
रवि प्रकाश मेहरड़ा: जयपुर में 1.37 करोड़ का निर्माणाधीन मकान।

