24 News Update डूंगरपुर। एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) की टीम ने बिलड़ी क्षेत्र के पूर्व गिरदावर दिनेश पंचाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि पंचाल ने अपने वैध स्रोत से प्राप्त आय के मुकाबले 308 प्रतिशत अधिक संपत्ति जुटाई थी। जानकारी के अनुसार, दिनेश पंचाल को एसीबी की टीम ने 16 मई 2024 को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। वह नामांतरण की सुविधा प्रदान करने के नाम पर 25 हजार रुपए ले रहे थे। यह कार्रवाई डूंगरपुर एसीबी चौकी प्रभारी रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में की गई थी।
तलाशी में कैश, जेवर और भूखंड के दस्तावेज मिले
गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने पंचाल के आवास की छानबीन की। इस दौरान टीम को 42 लाख रुपए नकद, 10 लाख रुपए मूल्य के जेवर, दो आवासीय भूखंड, दो औद्योगिक भूखंड और एक फार्महाउस के दस्तावेज बरामद हुए। इसके अलावा लॉकर की तलाशी में 75 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण भी मिले।
वैध आय के मुकाबले संपत्ति का बड़ा अंतर
जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दिनेश पंचाल की कुल वैध आय 1.26 करोड़ रुपए थी, जबकि उनके पास 3.85 करोड़ रुपए की संपत्ति पाई गई। इस तरह उनके द्वारा 308 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करना प्रमाणित हुआ। इसी के आधार पर एसीबी ने नए सिरे से गंभीर मामला दर्ज किया है।

