24 News Update बैंकॉक। थाईलैंड के बौद्ध समुदाय को झकझोर देने वाला एक बड़ा सेक्स और ब्लैकमेल स्कैंडल सामने आया है, जिसने न केवल धार्मिक मर्यादाओं पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि मठों की वित्तीय पारदर्शिता को भी कठघरे में ला खड़ा किया है। राजधानी बैंकॉक के एक प्रमुख बौद्ध मठ से जुड़े इस प्रकरण में 9 वरिष्ठ भिक्षुओं को मठ से निष्कासित कर दिया गया है, जबकि पुलिस जांच में 100 करोड़ रुपए से अधिक की ब्लैकमेलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि हुई है।
‘मिस गोल्फ’ के नाम से कुख्यात महिला गिरफ्तार
इस पूरे मामले की कड़ी तब खुली, जब जून की शुरुआत में वरिष्ठ भिक्षु फ्रा थेप वचिरापामोक अचानक लापता हो गए। उनकी तलाश करते हुए पुलिस विलावन एम्सावत उर्फ मिस गोल्फ तक पहुंची। जांच के दौरान विलावन के मोबाइल और लैपटॉप से करीब 80 हजार अश्लील फोटो और वीडियो बरामद किए गए, जिनमें फ्रा थेप समेत कई अन्य भिक्षु भी शामिल थे। पुलिस के अनुसार, विलावन ने पिछले तीन वर्षों में कम से कम 9 भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाए और उन्हें ब्लैकमेल कर लगभग 385 मिलियन थाई बाट (करीब ₹102 करोड़) की उगाही की। इन पैसों का एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन जुए और महंगे उपहारों पर खर्च किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विलावन को कई भिक्षुओं ने मर्सिडीज-बेंज और महंगे तोहफे भी दिए थे।
ब्रह्मचर्य की मर्यादा तार-तार
थाईलैंड में बौद्ध भिक्षु ब्रह्मचर्य की शपथ लेते हैं और संयमपूर्ण जीवन जीते हैं। इस घटनाक्रम ने पूरे समाज को स्तब्ध कर दिया है। विशेष रूप से इसलिए क्योंकि यह मामला केवल अनैतिक संबंधों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि योजनाबद्ध ब्लैकमेलिंग और वित्तीय धोखाधड़ी तक जा पहुंचा। विलावन ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया कि वह भिक्षु फ्रा थेप वचिरापामोक के बच्चे की मां है और उसने बच्चे की देखभाल के लिए 70 लाख थाई बाट (लगभग ₹1.90 करोड़) की मांग की थी। हालांकि, पूछताछ के दौरान उसने कहा कि उसका केवल एक भिक्षु के साथ संबंध था और उसने ही उस भिक्षु को आर्थिक सहायता दी थी।
मंदिर प्रशासन और सरकार की साख पर संकट
घटना के सामने आने के बाद थाईलैंड की कार्यवाहक सरकार सक्रिय हो गई है। प्रधानमंत्री ने भिक्षुओं के आचरण और मठों की वित्तीय कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा के आदेश दिए हैं। साथ ही, थाईलैंड की बौद्ध धर्म की सर्वोच्च संस्था सांघा सुप्रीम काउंसिल ने एक विशेष समिति का गठन किया है, जो नियमों और आचरण संहिताओं की समीक्षा करेगी। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे विवाद के केंद्र में रहे फ्रा थेप वचिरापामोक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। उनकी तलाश जारी है, लेकिन पुलिस को अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.