24 News update. भीलवाड़ा के रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार को दिनदहाड़े उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लड़की के गेटअप में आए एक युवक ने अचानक युवती को गोली मार दी। यह युवक अपनी प्रेमिका को जान से मारने आया था, लेकिन गलती से मिलती-जुलती शक्ल की दूसरी लड़की पर गोली चला दी। घायल युवती की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं हमलावर को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा।
घटना में घायल युवती की पहचान रूमाना (22) के रूप में हुई है, जो अपनी मां साजिया बानो के साथ कोटा लौटने के लिए बस स्टैंड पहुंची थी। तभी अचानक एक युवक ने पीछे से उस पर फायर कर दिया। गोली उसकी कमर और पेट के बीच जा फंसी। उसे गंभीर हालत में पहले महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा ले जाया गया, जहां से उसे JLN अस्पताल, अजमेर रेफर किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक का नाम लोकेश शर्मा है, जो लड़की के भेष में, सिर पर विग लगाकर, अपनी प्रेमिका रानी की हत्या की नीयत से बस स्टैंड पहुंचा था। रानी और रूमाना की शक्ल में समानता के चलते उसने गलती से रूमाना को निशाना बना लिया। लोकेश ने रानी की एक घंटे तक रेकी की, लेकिन जब वह भ्रमित हुआ तो रूमाना को गोली मार दी।
गोलियों की आवाज से मौके पर भगदड़ मच गई। गोली मारने के बाद आरोपी ने खुद की कनपटी पर पिस्टल रखकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन दोनों बार ट्रिगर दबाने पर गोली नहीं चली। इस पर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा।

रूमाना की मां साजिया बानो, जो अस्पताल के बाहर बिलखती नजर आईं, ने बताया, “हम शोकसभा से लौट रहे थे। बस में बैठने ही वाले थे कि अचानक किसी ने मेरी बेटी को गोली मार दी। मैंने उस युवक को देखा, जो अपनी कनपटी पर पिस्टल ताने खड़ा था। तभी मैंने चिल्लाकर उसे पकड़वाया।”
डीएसपी श्याम सुंदर ने पुष्टि की है कि आरोपी को डिटेन कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह भी देख रही है कि आरोपी ने हथियार कहां से प्राप्त किया और क्या कोई और इस साजिश में शामिल था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.