24 News update भीलवाड़ा। मांडल थाना पुलिस ने घर में अकेली सो रही बुजुर्ग महिला से लूट और हत्या करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 150 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल खंगाली और 100 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज का विश्लेषण कर आरोपियों तक पहुंच बनाई। गिरफ्तार बदमाशों ने भीलवाड़ा समेत छह जिलों में 10 अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।
घर में सो रही बुजुर्ग महिला को बनाया था निशाना, जान गंवाई
23 अप्रैल की रात मांडल क्षेत्र के देवालाल ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी मां रामू देवी घर में अकेली सो रही थी। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुसे और रामू देवी के नाक से सोने की नथ और चेन लूट ली। विरोध करने पर उन्होंने महिला के साथ मारपीट की, जिससे गंभीर चोट लगने पर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
केस सुलझाने के लिए बनाई गई विशेष टीम
वारदात की गंभीरता को देखते हुए मांडल डिप्टी मेघा गोयल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में मांडल, बागोर, पुर थानों के साथ साइबर सेल और डीएसटी के अधिकारी शामिल किए गए। सभी को अलग-अलग टास्क सौंपकर तेजी से जांच शुरू की गई।
मोबाइल CDR और CCTV फुटेज से ढूंढे सुराग
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के 100 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले और रास्तों, टोल प्लाजा, होटल व ढाबों पर लगे कैमरे चेक किए। साथ ही, 150 से अधिक मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिपोर्ट का गहन विश्लेषण कर संदिग्धों को चिन्हित किया। पुराने अपराधियों से पूछताछ और जेल से हाल ही में रिहा हुए अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी गई।
खानाबदोश डेरों पर दबिश, बड़ी सूचनाएं मिलीं
पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में खानाबदोश जातियों के डेरों पर दबिश दी और संदेह के आधार पर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसी दौरान अपराधियों की पहचान सुनिश्चित हुई और मामले का बड़ा खुलासा हुआ। इस पूरी कार्रवाई में साइबर सेल के एक कांस्टेबल को चोट भी लगी।
गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी, लंबे आपराधिक इतिहास का खुलासा
पुलिस ने शंकर कालबेलिया (40 वर्ष) निवासी अरनिया, जिला चित्तौड़गढ़ और सुरेश मोगिया (39 वर्ष) निवासी निकुंभ को गिरफ्तार किया। शंकर के खिलाफ उदयपुर, भीलवाड़ा और राजसमंद में 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि सुरेश पर पांच मामले दर्ज हैं। दोनों रात के समय अकेले सो रहे बुजुर्गों को निशाना बनाते और गहने लूटकर फरार हो जाते थे।
इन वारदातों को अंजाम देने की कबूली बात
- मांडल के भिमडीयास गांव में बुजुर्ग महिला से नथ लूटकर हत्या।
- गंगापुर के उदालिया गांव में बुजुर्ग व्यक्ति से मुरकियां लूटीं।
- मांडल के दाता कलां गांव में बुजुर्ग से मुरकियां लूटीं।
- गंगापुर के जादूखेड़ा गांव में दो महिलाओं से कान के टॉप्स लूटे।
- फालना (पाली) में महिला के सोने के गोखरू छीने।
- धरियावद (प्रतापगढ़) में भेरूजी मंदिर से चांदी के 9 छत्र चुराए।
- नाथद्वारा के पास बाइक चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया।
थाना प्रभारी की सक्रिय भूमिका, आगे भी खुलासे संभव
थाना प्रभारी मांडल राजपाल की अगुवाई में टीम ने बेहतरीन समन्वय से इस जघन्य वारदात का खुलासा किया। पुलिस पूछताछ और तकनीकी जांच के आधार पर अन्य वारदातों की भी परतें खुलने की संभावना जताई जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.