उदयपुर, 26 दिसंबर। राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना–2025 के तहत शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिकों की विशेष ट्रेन डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर राणा प्रताप नगर, उदयपुर होते हुए रामेश्वरम्–मदुरई के लिए प्रस्थान कर गई। ट्रेन के रवाना होते समय स्टेशन परिसर रामेश्वरम् महादेव की जय के जयकारों से गूंज उठा।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा ट्रेन प्रातः 10 बजे डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से 504 वरिष्ठ नागरिकों को लेकर रवाना हुई और 11.45 बजे राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां उदयपुर एवं राजसमंद जिलों के 476 वरिष्ठ नागरिक ट्रेन में सवार हुए।
राणा प्रताप नगर स्टेशन पर निरीक्षक शिवराज सिंह राठौड़ एवं प्रबंधक सुमित्रा सिंह तथा नितिन नागर के नेतृत्व में देवस्थान विभाग के कार्मिकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के आवेदन पत्रों की जांच कर टिकट आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई।
यह तीर्थ यात्रा ट्रेन 28 दिसंबर को रामेश्वरम् पहुंचेगी, जहां वरिष्ठ नागरिकों को रामेश्वरम् महादेव के दर्शन कराए जाएंगे। इसके पश्चात मीनाक्षी मंदिर, मदुरई के दर्शन भी करवाए जाएंगे। ट्रेन 2 जनवरी को पुनः उदयपुर और डूंगरपुर लौटेगी।
एसी ट्रेन में 1010 यात्रियों की सुविधा
इस विशेष ट्रेन में कुल 980 वरिष्ठ नागरिक यात्री सवार हैं। इसके साथ एक ट्रेन प्रभारी राजपत्रित अधिकारी, मेडिकल टीम, अनुरक्षक सहित कुल 30 स्टाफ सदस्य यात्रा पर हैं। इस प्रकार कुल 1010 यात्री एवं स्टाफ इस यात्रा में शामिल हैं।
राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन में चाय-नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्थान पर ठहरने की व्यवस्था तथा दर्शन सहित सभी सुविधाएं पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस वर्ष पहली बार वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसी ट्रेन की व्यवस्था की गई है, इससे पूर्व नॉन-एसी ट्रेनों का संचालन किया जाता था।
ट्रेन प्रभारी के रूप में राजेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त उदयपुर जतिन गांधी ने बताया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क रेल तीर्थ यात्रा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें से अब तक 29 हजार वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा करवाई जा चुकी है। इसी क्रम में अगली तीर्थ यात्रा ट्रेन उदयपुर से जगन्नाथपुरी के लिए संचालित की जाएगी।

