24 News Update जयपुर। राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की घोषणा की है। देवस्थान विभाग द्वारा संचालित इस योजना में 60 वर्ष से अधिक आयु के राजस्थान मूल निवासी वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक और राष्ट्रीय महत्व के स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।
सरकार ने इस योजना का लाभ उन्हीं को देने का फैसला किया है जो आयकरदाता नहीं हैं, यानी जो इनकम टैक्स नहीं भरते हैं। साथ ही, पहली बार यात्रियों के लिए पूरी ट्रेन को एसी किया गया है और हवाई यात्रा का विकल्प भी दिया गया है। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा 2025-26 के तहत योजना में बड़ा विस्तार किया गया है। मंत्री कुमावत के अनुसार, इस बार योजना में सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय महत्व के स्थलों को भी शामिल किया गया है। वाघा बॉर्डर को पहली बार यात्रा स्थलों में जोड़ा गया है। धार्मिक स्थलों में रामेश्वरम्, अमृतसर स्वर्ण मंदिर सिख समुदाय के वरिष्ठों के लिए पटना साहेब और नांदेड़ साहेब की यात्रा की भी योजना बनाई जा रही है।
अब 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को एसी ट्रेन से
और 6 हजार को हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
पहले यह संख्या 35 हजार थी, जिसे अब बढ़ाकर 56 हजार किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक नागरिक देवस्थान विभाग की वेबसाइट
👉 https://devasthan.rajasthan.gov.in
या सीधे
👉 https://edevasthan.rajasthan.gov.in
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है।
आवेदन के बाद जिला स्तर पर बनी कमेटी पात्र लोगों का चयन करेगी।
इस बार ट्रेन को विशिष्ट रूप से राजस्थानी संस्कृति की थीम पर तैयार किया गया है।
ट्रेन के 11 डिब्बों में अलग-अलग थीम रखी गई है।
हर कोच में लोकनृत्य, लोककला, त्योहार, मंदिर, दुर्ग, वन्यजीव और पर्यटन स्थलों की झलक मिल सकेगी।
एक ट्रेन में 800 वरिष्ठ नागरिकों को भेजा जाएगा।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 : इनकम टैक्स न भरने वालों को मिलेगा लाभ, पहली बार AC ट्रेन और हवाई यात्रा की सुविधा

Advertisements
